कांगड़ा जिला में आचार संहिता के दौरान 1.84 करोड़ की शराब और ड्रग्स बरामद

 












धर्मशाला, 06 जून (हि.स.)। जिला कांगड़ा में चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस ने 1.84 करोड़ की शराब और ड्रग्स पकड़ी है। कांगड़ा पुलिस ने एक मार्च से छह जून तक जिला में पिछले तीन माह में 7664 लीटर शराब और 5270.26 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है। इस दौरान आदर्श आचार संहिता लागू थी, इस अवधि के दौरान जिला पुलिस की ओर से कार्रवाई के दौरान यह सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस अवधि के दौरान आबकारी, एनडीपीएस और गैंबलिंग एक्ट के तहत 202 एफआईआर भी दर्ज की हैं, जिसमें आबकारी अधिनियम में 162, एनडीपीएस एक्ट में 38 और गैंबलिंग एक्ट के दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। गैंबलिंग एक्ट के तहत 5780 कैश भी पुलिस ने बरामद किया है। यानी जिला पुलिस ने तीन माह में एक करोड़ 84 लाख तीन हजार 446 रुपये की शराब, ड्रग्स बरामद करने के साथ गैंबलिंग एक्ट के तहत कैश बरामद किया है।

तीन माह में पकड़ी इतनी शराब

जिला पुलिस ने मार्च माह में तीन लाख 37 हजार 110 रुपये कीमत की 1049 लीटर शराब, अप्रैल माह में 25 लाख 89 हजार 989 कीमत की 5939.16 लीटर शराब, मई माह में 2 लाख 30 हजार 485 रुपये कीमत की 652.59 लीटर शराब और अब तक 6975 रुपये कीमत की 23.25 लीटर शराब बरामद की है।

इसी तरह एनडीपीएस एक्ट के तहत मार्च माह में 25 लाख 84 हजार 192 कीमत की 2353.57 ग्राम ड्रग्स/नारकोटिक्स, अप्रैल माह में 32 लाख 92 हजार 700 रुपये कीमत की 1272.61 ग्राम और मई माह में 18 लाख 1 हजार 995 कीमत की 1644.08 ग्राम ड्रग्स/नारकोटिक्स बरामद की गई।

उधर एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर सिंह ने वीरवार को बताया कि जिला पुलिस ने पिछले तीन माह में 202 एफआईआर के तहत अब तक 7664 लीटर शराब, 5270.26 ग्राम ड्रग्स/नारकोटिस सहित गैंबलिंग एक्ट में 5780 का कैश बरामद किया है।

गौरतलब है कि तीन माह के अंतराल के बाद वीरवार को राज्य में आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल