रिहायशी मकान से पकड़ा 16 ग्राम चिट्टा, आरोपित गिरफ्तार

 










धर्मशाला, 10 जून (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत सोमवार को पुलिस थाना डमटाल के तहत मोहटली में एक व्यक्ति से 16 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में प्रथम कुमार पुत्र नानक चंद निवासी गांव सिरत डाकखाना मोहटली तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने उक्त आरोपी से उसके रिहायशी मकान से 16 ग्राम हीरोईन/चिट्टा बरामद किया है। जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उपरोक्त आरोपी शातिर व अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर और भी मामले पंजीकृत हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील