नामांकन के तीसरे दिन कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से दो नामांकन दाखिल

 












धर्मशाला, 09 मई (हि.स.)। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन वीरवार को संसदीय क्षेत्र कांगड़ा-चंबा से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा हेम राज बैरवा ने बताया कि आनन्द शर्मा (71) सुपुत्र पी.ए. शर्मा, प्रभात लौज, लोअर कैलसटन, तहसील शिमला (शहरी) ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी तथा नारायण सिंह डोगरा (64) सुपुत्र तुलसी राम डोगरा, वार्ड-13 पंतेहड़, डाकघर पट्टी, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा ने हिमाचल जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील