धौलाधार के आगोश में पंहुचे न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी, त्रियुंड की टैªकिंग के साथ वादियों को निहारा
धर्मशाला, 25 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मशाला में 28 अक्टूबर को आस्ट्रिलिया के साथ अगले मैच में भिड़ने वाली न्यूजीलैंड की टीम बुधवार पूरी तरह से रिलैक्स मूड़ में रही। टीम के खिलाड़ियों ने पूरा दिन जहां त्रियुंड में ट्रैकिंग की तो वहीं चाय के बागानों का भी दौरा किया। इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों ने खड्ड के पानी में स्विमिंग का भी लुत्फ लिया।
टीम के खिलाड़ी आज विख्यात ट्रैकिंग स्थल त्रियुंड पंहुच गए। इस दौरान उनके साथ उनके पारिवारिक सदस्य भी साथ में रहे। स्थानीय ट्रैकिंग भी उनके साथ गाइड बनकर गए थे। टीम के खिलाड़ियों ने इस एहसास को उनके साथ शेयर किया वहीं अपने सोशल अंकाउट में भी अपने एक्सपीयरंस और फोटो शेयर किए। टीम के खिलाड़ियों का आज प्रैक्टिस सैशन का कोई कार्यक्रम नही था। इसलिए पूरी टीम दिन भर घूमने फिरने में व्यस्त रही।
धर्मशाला में छह दिन बिताने के बाद लखनउ लौटी भारतीय टीम
आईसीसी विश्व कप के बीच बुधवार को भारतीय टीम छह दिनों बाद धर्मशाला से वापस लौट गई। भारतीय क्रिकेट टीम पिछले छह दिनों से धर्मशाला में थी। विश्व कप में भारत का अगला मैच 29 अक्टूबर को लखनउ में इंगलैंड के साथ है। जिसके चलते टीम आज धर्मशाला से लखनउ के लिए रवाना हुई।
गौर हो कि भारतीय टीम बीते 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मैच के लिए 20 अक्टूबर को धर्मशाला पंहुची थी। 22 अक्टूबर को मैच जीतने के बाद से भारतीय टीम धर्मशाला में ठहरी हुई थी। इस दौरान भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी धर्मशाला में फे्रश मूड में रहे। उन्होंने धर्मशाला की वादियों में ट्रैकिंग और सैर सपाटा किया। वहीं प्रकृति के नजारों को भी करीब से निहारा। यह पहला मौका था जब टीम के खिलाड़ी इतने लंबे समय के लिए यहां रूके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील /सुनील