शाहपुर में जाईका के तहत 6.75 करोड़ रुपये व्यय : केवल पठानिया

 


धर्मशाला, 16 जनवरी (हि.स.)।

कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गोरड़ा गांव में फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना–2 (एचपीसीडीपी) के अंतर्गत जाईका–ओडीए के सहयोग से 21.30 लाख रुपये की लागत से निर्मित किसान सुविधा केंद्र का लोकार्पण शुक्रवार को शाहपुर के विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने किया।

इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केवल सिंह पठानिया ने कहा कि यह किसान सुविधा केंद्र क्षेत्र के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से किसानों को अपनी कृषि उपज के संग्रहण, ग्रेडिंग, पैकेजिंग एवं विपणन के लिए एक संगठित और सुव्यवस्थित मंच मिलेगा, जिससे उनकी आय में सतत वृद्धि सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि जाईका के सहयोग से संचालित एचपीसीडीपी परियोजना किसानों की आजीविका को सशक्त बनाने और कृषि को लाभकारी व्यवसाय के रूप में विकसित करने की दिशा में एक प्रभावी पहल है।

केवल सिंह पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में एचपीसीडीपी परियोजना के अंतर्गत 6 उप-योजनाओं पर लगभग 6.75 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है, जिससे करीब 1500 किसान परिवार प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। किसान सुविधा केंद्र के माध्यम से भविष्य में कृषि उत्पादों की बेहतर मार्केट लिंकेज, संग्रहण एवं मूल्य संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों की बिचौलियों पर निर्भरता कम होगी और उन्हें अपनी उपज का उचित व लाभकारी मूल्य प्राप्त हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया