नगर निगम धर्मशाला के मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ

 




धर्मशाला, 07 मार्च (हि.स.)। धर्मशाला नगर निगम के मनोनीत पार्षदों को वीरवार को शपथ दिलाई गई। नगर निगम कार्यलय में आयोजित कार्यक्रम में एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल ने मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ समारोह में राजीव महाजन वार्ड नंबर सात डिपो बाजार धर्मशाला, संजीव शर्मा वार्ड नंबर आठ कचहरी अड्डा धर्मशाला, अभिषेक आनंद वार्ड नंबर 17 सिद्धबाड़ी, डॉ अनुराग खन्ना वार्ड नंबर 16 शीला चौक को शपथ दिलाई। इस अवसर पर महापौर नगर निगम धर्मशाला नीनू शर्मा, उप महापौर नगर निगम तेजिंदर कौर सहित पार्षद उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/उज्जवल