उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मैराथन को किया रवाना, धावकों का बढ़ाया उत्साह

 


धर्मशाला, 25 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा कार्निवाल 2025 के तहत आयोजित मैराथन को हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार सुबह साई स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन के शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभागी धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने मैराथन धावकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कांगड़ा कार्निवाल न केवल जिले की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है, बल्कि खेल एवं स्वास्थ्य से जुड़े आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश भी देता है। उप मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

मैराथन के दौरान पूरे मार्ग पर सुरक्षा, यातायात तथा स्वास्थ्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था की गई थी, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मैराथन साई स्टेडियम से सर्किट हाउस, कोतवाली बाजार, खनियारा, रक्कड, दाडी होते हुए वापिस साई स्टेडियम में समाप्त हुई।

मैराथन के दौरान धावकों में भारी उत्साह देखने को मिला। पूरे रूट पर जगह-जगह शहरवासियों ने धावकों का उत्साह बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि इस मैराथन में देश के विभिन्न राज्यों से आए धावकों ने भी भाग लिया, जिससे आयोजन को राष्ट्रीय स्तर की पहचान मिली और कांगड़ा कार्निवाल की गरिमा और बढ़ी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया