पालमपुर हमले में घायल युवती के परिजनों से मिले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
धर्मशाला, 22 अप्रैल (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सोमवार को पालमपुर में जानलेवा हमले में घायल युवती के परिजनों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द बांटा। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिटिया के साथ हुई यह घटना दुःखद है। इस घटना से मन बहुत व्यथित है। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि बिटिया को शीघ्र से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।
नेता प्रतिपक्ष ने सोमवार को घायल बेटी के निवास स्थान सालन, पालमपुर पहुंचकर परिवारजनों से मिलकर उन्हें हिम्मत दी और उपचार कर रहे डॉक्टर्स से बात कर इलाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आगे के इलाज में किसी प्रकार की समस्या न होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह परिजनों के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन बेटी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है।
सुलह के नलोह में मृतक महिला के परिजनों से भी मिले जय राम
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने हाल ही में अपराधियों की शिकार हुई युवती के घर पंहुचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। नेता प्रतिपक्ष सुलह विधानसभा क्षेत्र के नलोह गये जहां हाल ही में एक महिला की हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया गया था। उन्होंने मृतका के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और मामले का जल्दी से जल्दी खुलासा करके दोषी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील