इंदौरा में चिट्टे के साथ धरी गई महिला, घर मे छिपाकर रखा था चिट्टा

 


धर्मशाला, 02 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर के तहत इंदौरा में एक महिला को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपित महिला के घर से 6.60 ग्राम चिट्टा बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

आरोपित महिला की पहचान अंजलि पुत्री चंदन निवासी दीनी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। उधर पुलिस ने आरोपित महिला को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपित महिला के रिहायशी मकान में पुलिस की छापेमारी के दौरान 6.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने इंदौरा थाना में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस जिला नूरपुर के तहत नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस धंधे में शामिल लोगों की संपत्ति भी जब्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है तथा उन्हें आये दिन सलाख़ों के पीछे भेज जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील