बसनूर में उपमुख्य सचेतक ने किया पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

 




धर्मशाला, 18 अगस्त (हि.स.)। उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने रविवार को शाहपुर पंचायत बसनूर के सूहड़ी में चौकी वाली माता मंदिर के परिसर में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधे पर्यावरण और हमारे जीवन के महत्वपूर्ण घटक हैं इन्हें लगाना और इनका संरक्षण करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ साथ उनकी देखभाल एवं संरक्षण भी महत्वपूर्ण है ताकि जिस उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा वह पूरा हो सके। उन्होंने बताया कि इस इस बरसात के मौसम के दौरान मुख्यमंत्री के वन महोत्सव की पहल के बाद अब तक वह 20 विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर चुके हैं।

केवल पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार से यह भी निवेदन करेंगें कि प्रदेश में जिस भी वन मंडल ने अच्छे से वृक्षारोपण एवं उसका संरक्षण किया है उस वनमण्डल को राज्य स्तर के कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाए। उन्होंने बताया कि बसनूर पंचायत के अंतर्गत मिडल स्कूल लंजोत से मोक्षधाम तक के रास्ते के लिए 7.50 लाख रुपये स्वीकृत हो गए हैं तथा अमर सिंह के घर तक जीप योग्य रास्ते के लिए भी तीन लाख रुपये जारी कर दिए हैं। इन दोनों निर्माण कार्यों को शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला