केवल सिंह पठानिया ने एचएएस परीक्षा पास करने वाली दिव्य ज्योति कटोच को किया सम्मानित

 


धर्मशाला, 01 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस) परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की पंचायत लांजनी के झिकड़ गांव की निवासी दिव्य ज्योति कटोच को उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया तथा उनकी धर्मपत्नी डाॅ. सुनन्दा पठानिया ने शाल एवं हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने दिव्य ज्योति को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

दिव्य ज्योति कटोच, भूपिंदर कटोच की सुपुत्री तथा स्वतंत्रता सेनानी एवं पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. पंचम कटोच की पौत्री हैं। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर न केवल शाहपुर क्षेत्र बल्कि पूरे प्रदेश में गर्व का माहौल है।

इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि दिव्य ज्योति कटोच ने कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दिव्य ज्योति अपनी प्रशासनिक क्षमता, ईमानदारी और जनसेवा के उच्च मूल्यों के साथ प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां समाज और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया