कांगड़ा वैली कार्निवल : रिहर्सल के दौरान कलाकार को माइक से लगा करंट, अस्पताल में भर्ती
धर्मशाला, 2 अक्टूबर (हि.स.)।
धर्मशाला के पुलिस मैदान में चल रहे कांगड़ा वैली कार्निवल की बुधवार को अंतिम सांस्कृतिक संध्या से पूर्व एक गंभीर हादसा पेश आया है। कार्यक्रम से पूर्व रिहर्सल कर रहे केरल के थाईकुड़म ब्रिज बैंड के एक कलाकार को माइक में करंट आने से वह अचेत हो गया। मौके पर फर्स्ट एड व एम्बुलैंस तक की भी व्यवस्था न होने से आनन-फानन में उसे और अन्य कलाकारों को जोनल अस्पताल पंहुचाया गया जहां वह खतरे से बाहर है। वहीं इस घटना के बाद प्रशासन की ओर से बड़े स्तर पर आयोजित किए जा रहे कार्निवल में फर्स्ट एड व एम्बुलैंस तक की व्यवस्था नहीं होना प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा कर रहा है। इससे पहले भी स्टेज व सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को लेकर मीडिया सहित बुद्धिजीवि लोगों की ओर से भी सवाल उठाए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक केरल के थाईकुडम बैंड के कलाकार अपनी प्रस्तुति की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक माइक में करंट दौड़ गया। इस घटना में एक अन्य कलाकार को भी करंट लगा, लेकिन उसकी स्थिति स्थिर थी। अचेत हुए कलाकार को बचाने के लिए साथी कलाकारों ने लातों और कुर्सियों की मदद से माइक को छुड़वाने की कोशिश की। इसके बाद बड़ी मुश्किल से खुद ही कलाकारों ने पीड़ित कलाकार को कंरट से छुड़वाया। हालांकि इस दौरान एंबुलेंस को आवाजें लगाई गईं, लेकिन मौके पर कोई स्वास्थ्य सुविधा व एंबुलेंस ही मौजूद नहीं थी। बाद में एक अन्य निजी वाहन के जरिए अचेत हुए कलाकार को अस्पताल भेजा गया। कुछ समय बाद एंबुलेंस मौके पर आई, लेकिन वह बिना किसी मरीज को लिए लौट गई। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कलाकार की हालात अब स्थिर बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि बाहरी राज्य के कलाकार के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया है। बावजूद इसके मंच पर हुए उक्त हादसे ने आयोजकों पर बड़े सवालिया निशान लगा दिए हैं। वहीं अब घटना से सबक लेते हुए कलाकार व लोग प्रशासन से मंच के साथ बैठने के लिए लोगों को उचित व्यवस्था किए जाने की मांग उठा रहे हैं।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी नारायण सिंह और एडीसी सौरभ जस्सल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्टेज ऑपरेटर से घटना की जानकारी ली और सभी उपकरणों की दोबारा जांच करने का निर्देश दिए। इस हादसे के बावजूद कांगड़ा वैली कार्निवल की आखिरी सांस्कृतिक संध्या में सुरों के सरताज पंजाबी व बालीवुड गायक सतिंदर सरताज की आज स्टार नाइट है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया