ज्वाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नशा तस्कर से 12 किलो से अधिक चरस बरामद

 






धर्मशाला, 24 मई (हि.स.)। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के शुक्रवार को ज्वाली में पुलिस ने चरस की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने ज्वाली थाना के तहत मंडी जिला के एक नशा तस्कर से 12 किलो 156 ग्राम चरस बरामद की है। यह चरस आरोपित अपनी आल्टो कार में लेकर जा रहा था। पुलिस थाना ज्वाली के तहत कैठिस्या (डोल) में उक्त आरोपित को चरस के साथ पकड़ा है।

एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस टीम ने नांकाबदी के दौरान समेश कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी लोअर रोपा, तहसील पद्धर, जिला मण्डी की आल्टो कार नम्बर एचपी 65 -बी- 0132 से 12 किलो 156 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके उसके खिलाफ थाना ज्वाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील