ज्वाली न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी कुल्लू के शमशर से गिरफ्तार, बाबा के भेष में रह रहा था
धर्मशाला, 13 मई (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा उदघोषित अपराधियों को पकडने के लिये चलाये गये अभियान के तहत एक उद्घोषित अपराधी को कुल्लू जिला से पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस द्वारा पकड़ा गया उक्त अपराधी बाबा के भेष में रह रहा था। उक्त अपराधी को एक मामले में न्यायालय ज्वाली द्वारा उदघोषित करार दिया था। जिसकी पहचान राकेश कुमार पुत्र गोरखी राम निवासी गांव दियाल डा. धमेटा तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा को बीते दिन रविवार को शमशर, तहसील आनी, जिला कुल्लू से गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
इसी सन्दर्भ में उपरोक्त अपराधी के विरुद्ध एक अन्य अभियोग भी थाना ज्वाली में पंजीकृत किया गया है जिसमें नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।
एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जिला के विभिन्न थानों के तहत अब तक कुल 17 उदघोषित अपराधियों को विभिन्न स्थानों से गिरफतार करके अदालतों में पेश किया गया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील