आईपीएल मैचों के सफल आयोजन के लिए 21 अप्रैल को इंद्रूनाग के दर पंहुचेगी एचपीसीए

 


धर्मशाला, 18 अप्रैल (हि.स.)। अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल के होने वाले दो मैचों के सफल आयोजन के लिए 21 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एचपीसीए बाबा इंद्रुनाग के दर पंहुचेगी। एचपीसीए के पदाधिकारी इस दौरान मंदिर पंहुचकर पूजा अर्चना करेंगे। इस मौके पर सुबह 10 बजे मंदिर में हवन व पूजापाठ होगा जबकि दिन में भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

एचपीसीए के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के दो मैचों के सफल आयोजन को लेकर मन्नत मांगी जाएगी।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल मैचों के सफल आयोजन के लिए एचपीसीए बाबा इंद्रूनाग मंदिर में 21 अप्रैल को पूजा अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन करेगी। उन्होंने कहा कि बाबा इंद्रूनाग ने हमेशा उनकी मन्नत को पूरा किया है।

उल्लेखनीय है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में किसी भी मैच से पूर्व एचपीसीए बारिश के देवता इंद्रूनाग के मंदिर में बारिश न हो इसके लिए मन्नत मांगते हैं।

पांच और नौ मई को धर्मशाला में दिखेगा आईपीएल का रोमांच

गौरतलब है कि इस बार धर्मशाला स्टेडियम में आगामी पांच और नौ मई को दो मैचों का आयोजन होगा। पांच मई को किंग्ज इलैवन पंजाब के साथ चेन्नई सुपर किंग्ज की जबकि नौ मई को राॅयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ भिड़ंत होगी। पांच मई को होने वाला मैच दिन में साढ़े तीन बजे से शुरू होगा। जबकि नौ मई का मैच देर शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।

मैचों को लेकर एचपीसीए और प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

उधर मैचों की तैयारियों को लेकर एचपीसीए सहित जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आईपीएल मैचों के दौरान दर्शकों की भीड़ उमड़ने के चलते खासकर धर्मशाला और साथ लगते होटल व्यवसायियों के पास अभी से कमरों की बुकिंग आनलाइन शुरू हो चुकी है। इन मैचों के दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसकों के धर्मशाला पहुंचने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील