केन्द्रीय विवि के प्रो. मनोज सक्सेना यूजीसी की स्थायी समिति के सदस्य नामित

 


















धर्मशाला, 30 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता एवं अध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार सक्सेना को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय स्तर की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस समिति को नवीन विभागों व केंद्रों की स्थापना के साथ शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों के सृजन के संबंध में केंद्रीय विश्वविद्यालयों से प्राप्त प्रस्तावों को मूल्यांकन करने का कार्य सौंपा गया है।

यूजीसी के अध्यक्ष की ओर से प्रो. सक्सेना को इस समिति में सम्मिलित करना शिक्षा के क्षेत्र में सक्सेना के महत्वपूर्ण योगदान और विशेषज्ञता को रेखांकित करता है। उनकी भूमिका इस समिति के अंतर्गत विश्वविद्यालयों की विकास योजनाओं की जांच और मार्गदर्शन करना तथा इसके साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करना कि वे यूजीसी के उत्कृष्टता और नवाचार के मानकों के अनुरूप हों। यह नामांकन न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता को आगे बढ़ाने के लिए प्रो. सक्सेना के समर्पण को उजागर करता है, बल्कि उच्च शिक्षा में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएचपी) के बढ़ते प्रभाव को भी मान्यता देता है।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने यूजीसी की स्थायी समिति में नामित होने पर प्रो. मनोज सक्सेना को बधाई दी है। कुलपति ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में प्रो. सक्सेना के समर्पण और विशेषज्ञता का प्रमाण बताया। प्रो. सक्सेना ने भी इसके लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वे भारत में उच्च शिक्षा के भविष्य को आकार देने में समिति के महत्वपूर्ण कार्य में योगदान देने के लिए तत्पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील