दिल्ली में 15 अगस्त को होने वाले समारोह में भाग लेंगे सीयू के दो स्वयंसेवी
धर्मशाला, 05 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई के दो स्वयंसेवी सिमरन एवं सागर भाटिया 15 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता समारोह में भाग लेंगे। उनका चयन हिमाचल राज्य एनएसएस अधिकारी एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ द्वारा भारत सरकार के कार्यक्रम ‘मेरी माटी, मेरा देश’ में सेवाएं देने के लिए गया है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा बड़े स्तर पर पौधारोपण, वीर सैनिकों का सम्मान एवं जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया था। एनएसएस में अपनी विशेष सेवाओं के लिए ये स्वयं सेवी प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित स्वतंत्रता समारोह का हिस्सा बनेंगे। उनके चयन हेतु डॉ. मलकीयत सिंह ने एनएसएस अधिकारी एच.एल. शर्मा एवं युवा अधिकारी क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ जय भगवान का धन्यवाद किया। इनके चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो. सुनील ठाकुर ने एनएसएस स्वयंसेवियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. विवेक एवं डॉ. हेमराज बंसल को बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला