सीयू की सहायक प्रोफेसर का आईआईएएस में एसोसिएट फेलो के रूप में चयन

 




धर्मशाला, 18 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रीति सिंह का चयन भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला में तीन वर्ष के लिए एसोसिएट फ़ेलो के तौर पर हुआ है। वे वर्ष 2024, 2025 और 2026 में प्रत्येक वर्ष एक माह उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला में रह कर शोध कार्य किया करेंगी । इस शोध कार्य में भारतीय भाषाओं में लिखे गए राम काव्यों का अध्ययन और अनुशीलन करेंगी।

इसके अतिरिक्त डॉ प्रीति इस दौरान शोध पत्र भी लिखेंगी और भारत की विभिन्न संस्थानों से आए विद्वानों के साथ कई संगोष्ठियों में भी शिरकत करेंगी। डॉ प्रीति सिंह वर्ष 2019 में बतौर सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुई थीं। इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतप्रकाश बंसल ने उन्हें बधाई दी।

उन्होंने कहा विश्वविद्यालय के शिक्षकों की ओर से भारत और विश्व के संस्थानों में चयनित होना विश्वविद्यालय के लिए हर्ष की बात है। डॉ प्रीति सिंह विश्वविद्यालय के शारदा कन्या छात्रावास की वार्डन भी हैं। इनकी राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में 45 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और लगभग 60 से अधिक सेमिनारों में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया है। इन्होंने भारत के विभिन्न राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय सेमिनारों में वक्ता, विषय विशेषज्ञ और धन्यवाद ज्ञापन के साथ विशेष व्याख्यान दिए हैं।

डॉ प्रीति सिंह यूजीसी नई दिल्ली से पोस्ट-डोकटोरल भी हैं। साथ ही इन्होंने आईसीएसएसआर के अंतर्गत सहायक निदेशक के रूप में मेजर प्रोजेक्ट भी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील