धौलाधार की पहाड़ियों पर सीजन का पहला हल्का हिमपात
Oct 6, 2024, 15:09 IST
धर्मशाला, 6 अक्टूबर (हि.स.)।प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। बीती रात कांगड़ा घाटी में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। वहीं धौलाधार की पहाड़ियों पर इस मौसम का पहला हल्का हिमपात हुआ है जिससे मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। हालांकि रविवार को दिन में धूप खिली हुई है बावजूद इसके ठंडी हवाओं का एहसास हो रहा है।
गौर हो कि पिछले दिनों से मौसम साफ रहने के कारण घाटी में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही लेकिन बीती रात अचानक मौसम के करवट बदलने से सर्दियों वाली ठंडक का एहसास होने लगा है। उधर मौसम के इस मिजाज से किसान बेशक थोड़ा निराश हैं क्योंकि अभी धान सहित अन्य मौसमी फसलों की कटाई का काम चल रहा है। वहीं अब मौसम की इस करवट के बाद सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया