धर्मशाला में डपिंग साइट से लोगों को जल्द मिलेगी राहत

 


धर्मशाला, 05 दिसंबर (हि.स.)। धर्मशाला बस स्टैंड के समीप पिछले कई वर्षों से परेशानी का सबब बनी डपिंग साइट में पडे कूडे से लोगों को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। वहीं डपिंग साइट पर बना कूड़े का पहाड़ भी अब देखने को नही मिलेगा। धर्मशाला को स्मार्ट सिटी के तौर पर संवारने में जुटे नगर निगम और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। नगर निगम के आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक अनुराग शर्मा की इस मुहिम से अब शहर में कूड़ा घर नहीं बनेगा और धर्मशाला स्मार्ट सिटी के साथ क्लीन सिटी भी बन जाएगी।

डपिंग साइट पर फ्रेश वेस्ड कूड़े के निष्पादन के लिए बड़ा सैपरेटर लगाया गया है। सुधेड़ पंचायत और बस अड्डे के समीप वर्षों से हजारों टन के हिसाब से पड़े कूड़े-कचरे को ठिकाने लगाने का काम पंचकूला की सनटन लाइफ नामक कंपनी को सौंपा गया है। करीब चार करोड़ की लागत से बड़ी मशीनरी के रूप में सैपरेटर सहित जेसीबी व पोकलेन मशीनें डपिंग साइट पर स्थापित की गई हैं। इसके अलावा यहां काम करने वाले लोगों के लिए शेड और शौचालय सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। जिससे भविष्य में इस कूड़े के पहाड़ को समाप्त किया जा सके।

हर दिन करीब सवा टन कूड़े-कचरे को किया जा रहा निष्पादित

कंपनी के निदेशक शौर्य गल्होत्रा ने बताया कि वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के जरिए कूड़े का निष्पादन किया जा रहा है। हर दिन करीब सवा टन कूड़े-कचरे को निष्पादित किया जा रहा। अब तक 1100 मीट्रिक टन कूड़े को निष्पादित किया जा चुका है। आने वाले समय में क्षमता को और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस काम के लिए कंपनी ने तीन मशीनें लगाई हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में कंपनी द्वारा हर महीने पांच हजार टन कूड़े-कचरे का निष्पादन किया जाएगा। इसके बाद निष्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा हर रोज से निकलने वाले कचरे को उसी दिन ठिकाने लगाया जा रहा है। यानी अब कूड़ा-कचरा डंप नहीं हो रहा है। धीरे धीरे पुराने डंप को समाप्त कर दिया जाएगा।

उधर नगर निगम के आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी परियोजना के एमडी अनुराग शर्मा ने बताया कि डंपिग साइट पर बरसों से हजारों टन के हिसाब से पड़े कूड़ा-कचरे का पहाड़ बन चुका था। इससे लोगों को भी सड़ांध से परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब इस कचरे को निष्पादित करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। वह स्वयं और निगम के अन्य अधिकारी मौके पर जाकर माॅनीटरिंग कर रहे हैं। जल्द ही यहां से सारे कचरे को निष्पादित कर धर्मशाला को क्लीन सिटी भी बना दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील