आपदा प्रबंधन सेफ्टी ऐप बारे शिक्षकों को दी जानकारी
धर्मशाला, 21 फरवरी (हि.स.)। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बुधवार को एक दिवसीय स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में जिला कागंड़ा के प्राथमिक स्कूलों के 67 अध्यापकों ने प्रतिभागियों की तौर पर भाग लिया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन संजीव शर्मा ने स्कूल सेफ्टी ऐप के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाया। स्कूल सेफ्टी ऐप राज्य सरकार द्वारा बनाया गया एक बेव आधारित पोर्टल है जिसके द्वारा राज्य में सभी स्कूलों की आपदा प्रबन्धन योजना बनाई जानी है।
इसी के तहत जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण कांगड़ा द्वारा आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकी सभी स्कूलों की आपदा प्रबन्धन प्लान को शीघ्र बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को आपदा पूर्व मानसिक सहायता प्रदान करने बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में हरजीत भुल्लर ने आपदा के दौरान आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा तथा बचाव के तरीकों के बारे में विस्तारपूर्वक प्रतिभागियों को बताया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण कांगड़ा की तरफ से समन्वयक भानू शर्मा तथा रोबिन कुमार भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील