डिजिटल साक्षरता अभियान 'सचेतन' का हुआ आगाज, मण्डलायुक्त ने किया शुभारंभ
धर्मशाला, 01 मार्च (हि.स.)। राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में शुक्रवार को कांगड़ा मण्डल के लिए डिजिटल साक्षरता अभियान ''सचेतन'' का शुभारम्भ किया गया। अभियान का शुभारम्भ करते हुए मंडलायुक्त ए. शायनामोल कहा कि आम जन में डिजिटल साक्षरता बारे जागरूकता लाने के लिये यह अभियान कांगड़ा मण्डल के तीनों जिलों चम्बा, कांगड़ा व ऊना में शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में कम्प्यूटर, मोबाईल फोन हर व्यक्ति द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा है। इस स्थिति में इसके सही प्रयोग के बारे जानकारी होना अति आवश्यक है। इस कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर आधारित टूल का सही तथा सुरक्षित प्रयोग बारे जागरूक किया गया। शीघ्र ही इसी तरह के कार्यकम वरिष्ठ नागरिक, किसान व अन्य विभिन्न सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों के लिये उनकी आवश्यकतानुसार आयोजित किये जाएंगे।
इस अवसर पर सौरभ जस्सल अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा, डॉ. संजीवन कटोच प्राधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, राम प्रसाद, सहायक आयुक्त मण्डलायुक्त कांगड़ा मण्डल, भुपेन्द्र पाठक वरिष्ठ अधिकारी राष्ट्ीय सूचना केन्द्र कांगड़ा, प्रवीण धीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (साईबर काइम), डा. पवन ठाकुर प्राध्यापक कम्प्यूटर शिक्षा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील