देश की सबसे बेहतरीन इवेंट सिटी बनेगी धर्मशाला: पठानिया
धर्मशाला, 25 सितंबर (हि.स.)। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि जिला मुख्यालय धर्मशाला को देशभर की सबसे बेहतरीन इवेंट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। बुधवार को राजकीय महाविद्यालय के सभागार में आयोजित टूरिज्मो त्रिगर्त कार्निवल में बतौर मुख्यातिथि उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने यह विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए कारगर कदम उठा रही है। धर्मशाला तथा इसके आसपास के स्थलों को पर्यटकों के लिए बेहतरीन गंतव्य स्थलों के रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ साथ स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी मिल सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के साथ साथ तकनीकी शिक्षा के सृदृढ़ीकरण पर भी विशेष बल दिया जा रहा है ताकि युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाया जा सके। उपमुख्य सचेतक ने राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला प्रशासन को कालेज के विद्यार्थियों को करेरी, खबरू, नड्डी इत्यादि क्षेत्रों का शैक्षणिक भ्रमण करवाने का सुझाव दिया ताकि विद्यार्थी इन पर्यटन स्थलों का अध्ययन करने के बाद इन्हें बेहतरीन बनाने के लिए अपने सुझाव दे सकें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महाविद्यालय के सभागार में जनरेटर तथा एयरकंडीशनर भी स्थापित किया जाएगा ताकि यहां पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम और अच्छे ढंग से आयोजित हो सकें। उन्होंने कार्निवल के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, स्टाफ एवं छात्रों को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया