विश्व कप के पांच मैचों के सफल आयोजन पर कांगड़ा पुलिस को डीजीपी की बधाई

 




धर्मशाला, 29 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयाजित किए गए विश्व क्रिकेट कप के पांच मैचों के सफल आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कांगड़ा पुलिस की जमकर तारीफ की है। डीजीपी ने कहा कि राज्य में पहली बार इतने बड़े स्तर के इवेंट का सफल आयोजन का पूरा श्रेय कांगड़ा पुलिस टीम की कप्तान आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री और उनकी टीम को जाता है।

धर्मशाला पंहुचे डीजीपी ने कहा कि इन मैचों के आयोजन के लिए लगभग एक महीने पहले तैयारियां शुरू हो गई थी। मैच खेलने के लिए आने वाली टीमों की सुरक्षा और मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था का सही तरीके से बिना किसी बाधा के संचालन करना कांगड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी है।

उन्होंने कहा कि इन मैचों के दौरान करीब एक लाख से अधिक दर्शक व अन्य क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पंहुचे। इनके अलावा खासकर 22 अक्टूबर को खेले गए भारत-न्यूजीलैंड के बड़े मुकाबले के दौरान वीवीआईपी सहित दर्शकों की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस ने जिस तरह से शांत स्वभाव के साथ अपनी डयूटी निभाई है उसकी तारीफ करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान हिमाचल पुलिस सहित होम गार्ड, फायर ब्रिगेड, एसआरडीएफ, सीआईडी सहित अन्य सुरक्षा एजैंसियों ने बेहतरीन काम किया है।

उधर एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में इस तरह के बड़े आयोजन होना गर्व की बात है। की सफलता के पीछे पुलिस अधिकारियों व जवनों की टीम ने संयुक्त रूप से काम किया है। उन्होंने मैचों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था में दिन रात डयूटी पर रहे पुलिस अधिकारियों व जवानों की तारीफ करते हुए उन्हें इस इवेंट को सफल बनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने खासकर भुपिंद्र नेगी का भी आभ्ीार जताया जिन्होंने पर्दे के पीछे से इन मैचों के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया कि पुलिस के लिए यह इस तरह का पहला बड़ा आयोजन था जिसे सफल तरीके से पूरा करवाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील