कांगड़ा वैली कार्निवल के सफल आयोजन को इन्द्रू नाग में की पूजा अर्चना
धर्मशाला, 26 सितंबर (हि.स.)। कांगड़ा वैली कार्निवल के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वीरवार को स्थानीय देवता इन्द्रू नाग मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उपायुक्त हेमराज बैरवा सहित कार्निवल के नोडल अधिकारी एडीसी सौरभ जस्सल, एडीएम डा हरीश गज्जू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि कांगड़ा वैली कार्निवल 28 सितंबर से 13 अक्तूबर तक धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसमें पांच सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएंगी।
कार्निवल का शुभारंभ कृषि मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार करेंगे जबकि कार्निवल के समापन पर दो अक्टूबर को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि रहेंगे। वहीं इससे पूर्व 29 सितंबर को पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली, 30 सितंबर को प्लानिंग बोर्ड के उपाध्यक्ष कैबिनेट रैंक भवानी सिंह पठानिया तथा एक अक्टूबर को आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया