उपायुक्त ने दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किए सहायक उपकरण
धर्मशाला, 17 जनवरी (हि.स.)। रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में शनिवार को कांगड़ा में विकलांग व्यक्तियों को सहायता (एडिप) एवं आरवीवाई (राष्ट्रीय व्योश्री योजना) के अंतर्गत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को एल्मिको के सहयोग से सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु एक विशेष वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम हैं। सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों के दैनिक जीवन को सुगम बनाया जा रहा है, जिससे वे सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।
उपायुक्त ने बताया कि इस शिविर के अंतर्गत पूर्व में 9 दिसंबर से 16 दिसंबर तक लाभार्थियों का आकलन किया गया था, जिसके उपरांत शनिवार को उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर में ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कमोड चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, वांकंग स्टिक, वॉकर, रोलैटर, नी-ब्रेस, एलएस बेल्ट, कुशन, कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।
उन्होंने जानकारी दी कि शिविर के माध्यम से कुल 1158 सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनकी कुल अनुमानित लागत 35.11 लाख रुपये रही। एडिप योजना के अंतर्गत 352 लाभार्थियों को तथा आवीवाई योजना के अंतर्गत 806 वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया