नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला में डेढ़ करोड़ से स्थापित होगा कूड़ा सयंत्र : किशोरी लाल
धर्मशाला, 11 फरवरी (हि.स.)। नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला में कूड़े के निष्पादन के स्थायी समाधान के लिये डेढ़ करोड़ से सयंत्र स्थापित किया जा रहा है।
मुख्य संसदीय सचिव, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने रविवार को नगर पंचायत के बार्ड नंबर -9 बुरली कोठी में ठोस अपशिष्ट सन्यंत्र केन्द्र एवं बाल वाटिका के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि कूड़ा निष्पादन हर क्षेत्र के लिये विकराल समस्या है और प्रदेश सरकार कूड़े के वैज्ञानिक निष्पादन के लिये गंभीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से बैजनाथ पपरोला क्षेत्र में भी कूड़े के स्थाई निष्पादन के लिये आधुनिक संयंत्र स्थापित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार और लोगों के सजग सहयोग से प्रदेश सरकार ने बैजनाथ पपरोला क्षेत्र में कूड़ा निष्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिये करीब पौने दो करोड़ रुपये जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि आधुनिक कूड़ा निष्पादन संयंत्र के लिये डेढ़ करोड़ और बाल वाटिका के लिये 25 लाख जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत इसी स्थान पर यहां काम करने वाले कर्मियों के लिये आवास इत्यादि का निर्माण भी किया जायेगा।
उन्होंने कहा कहा कि ठोस अपशिष्ट सन्यंत्र केन्द्र का कार्य चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। इसमें पहले चरण में गीले कचरे के लिए शेड बनाया जाएगा। जिसमे खाद बनाने के लिये मशीन लगाई जाएगी। दूसरे और तीसरे चरण में सूखे कचरे के लिए शेड का निर्माण होगा। इसके अतिरिक्त बाल वाटिका का निर्माण किया जाएगा।
सीपीएस ने कहा कि बैजनाथ हलके में लोगों की सुविधा के लिये आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में जनाकांक्षाओं और क्षेत्र की मांग के अनुरूप विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके के समग्र और संतुलित विकास से मॉडल विधान सभा क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल