कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयोग से की भाजपा उम्मीदवार सुधीर शर्मा की शिकायत

 












धर्मशाला, 25 अप्रैल (हि.स.)। धर्मशाला से पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार विजय इंद्र कर्ण ने भाजपा उम्मीदवार सुधीर शर्मा पर आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए एक शिकायत पत्र मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा है। विजय इंद्र कर्ण ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सुधीर शर्मा धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी हैं और अपने चुनाव प्रचार के दौरान वह सुरक्षा कर्मियों को साथ लेकर घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि धर्मशाला शांतिप्रिय क्षेत्र है और उनके साथ चलने वाले सुरक्षा कर्मियों की कोई आवश्यकता नहीं है। विजय इंद्र कर्ण ने कहा है कि सुधीर शर्मा शर्मा भारी भरकम सुरक्षा कर्मियों को अपने साथ चुनाव प्रचार में घुमा रहे हैं, जिस से जनता के बीच वह अपने आपको वीवीआईपी व्यक्ति दर्शा रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि खुद को वीवीआईपी दर्शा कर मतदाताओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपने पक्ष में कर सकते हैं। सुधीर शर्मा की यह कार्यप्रणाली आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन है।

विजय इंद्र कर्ण ने मुख्य चुनाव आयुक्त से आग्रह किया है कि सुधीर शर्मा को दिए गए सिक्योरिटी कवर को हटा दिया जाए ताकि वह मतदाताओं को गुमराह न कर सकें कि वह बहुत वीवीआई और भाजपा के बड़े स्पेशल प्रत्याशी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल