कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी मंगलवार को भरेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद
May 13, 2024, 21:20 IST
धर्मशाला, 13 मई (हि.स.)। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी मंगलवार को सुबह 11 बजे जिलाधीश कार्यालय धर्मशाला में विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन भरेंगे। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। इसके उपरांत दाड़ी मेला ग्राउंड में जनसभा का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान केबिनट रैंक रघुवीर सिंह बाली, मंत्री चंद्र कुमार, कांगड़ा-चंबा लोकसभा के प्रत्याशी आनंद शर्मा विधायक केवल सिंह पठानिया, विधायक संजय रतन व आशीष बुटेल सहित तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल