मुख्यमंत्री ने धर्मपत्नी सहित मां चामुंडा में की पूजा अर्चना
Dec 4, 2025, 21:07 IST
धर्मशाला, 04 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार देर शाम अपनी धर्मपत्नी विधायक कमलेश ठाकुर सहित श्री मां चामुंडा मंदिर में पूजा अर्चना कर शीश नवाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मां चामुंडा सहित भगवान शिव के मंदिर में भी पूजा अर्चना कर अपने परिवार सहित पूरे प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए मंगल कामना की। इस मौके पर विधायक कमलेश ठाकुर, सुरेश कुमार, मलेंदर राजन और भुवनेश्वर गौड़ भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया