मुख्यमंत्री ने देहरा में 50.14 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी

 


धर्मशाला, 15 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देहरा को कई सौगातें दीं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान जहां बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग का अधीक्षण अभियंता कार्यलय सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यलय खोलने की घोषणा की वहीं देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 50.14 करोड़ रुपये की लागत की पांच नई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

इन परियोजनाओं में 12.60 करोड़ रुपये की लागत से बनखंडी से बासा वाया मेहता सड़क का उन्नयन, 12.41 करोड़ रुपये की लागत से सुनहेत से बस्सी सड़क का उन्नयन, 11.88 करोड़ रुपये की लागत से खबली दोसड़का से मरहेड़े सड़क का उन्नयन, 7.57 करोड़ रुपये की लागत से बधाल से दौंटा सड़क का उन्नयन तथा 5.67 करोड़ रुपये की लागत से बगलामुखी से मंधीना सड़क का उन्नयन कार्य शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला