कांगड़ा वैली कार्निवाल का आगाज़ बुधवार को, उपमुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

 

धर्मशाला, 23 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा वैली कार्निवाल के पहले दिन 24 दिसंबर (बुधवार) को उपमुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्निवाल का शुभारंभ बुधवार दोपहर 3 बजे हनुमान मंदिर कचहरी अड्डा में पूजा अर्चना के सातब होगा। इसके उपरांत पुलिस मैदान तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जिसमें प्रदेश के साथ ही अन्य स्थानों के सांस्कृतिक दल और धर्मशाला के आमजन भाग लेंगे।

उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि

जिला प्रशासन कांगड़ा द्वारा कांगड़ा वैली कार्निवाल का भव्य आयोजन 24 से 31 दिसंबर तक पुलिस ग्राउंड, धर्मशाला में किया जा रहा है। यह कार्निवाल जिले की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाओं, पर्यटन और स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवाल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संगीत संध्याओं, हास्य प्रस्तुतियों, पारंपरिक लोक नृत्यों, बैंड प्रस्तुतियों तथा विभिन्न आकर्षक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन एनजेडसीसी नृत्य प्रस्तुति, रुद्र बैंड, फिरदौस बैंड एवं प्रसिद्ध हास्य कलाकार भावना पठानिया की विशेष प्रस्तुति दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

इसके अलावा कांगड़ा कार्निवाल के दौरान मैराथन, फुटबाल प्रतियोगिता, लिटफेस्ट, साइकिल राइड, मिस एंड मिसेज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही धर्मशाला के प्रमुख स्थलों पर पुलिस और होमगार्ड के बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे । इसके साथ ही सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान नामी कलाकार भाग लेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि इस कार्निवाल का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों, स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्पियों और उद्यमियों को मंच प्रदान करना है, जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा और उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर मिले। इसके साथ-साथ यह आयोजन जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में भी सहायक सिद्ध होगा।

उन्होंने जिलेवासियों, पर्यटकों और कला-संस्कृति प्रेमियों से अपील की कि वे इस कार्निवाल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और कांगड़ा की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया