कांगड़ा वैली कार्निवाल : चौथे दिन बालीवुड नाइट व मिस एंड मिसेज प्रतियोगिता रहेंगी मुख्य आकर्षण

 

धर्मशाला, 26 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा वैली कार्निवाल के चौथे दिन शनिवार शाम को द्वितीय बालीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा, जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस अवसर पर आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बालीवुड नाइट के दौरान संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रंगारंग संगम देखने को मिलेगा, जिससे दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ हिमाचली लोक-संस्कृति से भी रूबरू होने का अवसर प्राप्त होगा।

उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा ने बताया कि इस दिन यंग शेफ प्रतियोगिता, दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता तथा यूथ स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं और बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मंच पर कुमार साहिल, निधि रस्तोगी, तानूरा डांस, नितीश राजपूत और दिव्या श्रीवास्तव अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। वहीं, सिरमौर नाटी एवं मंडी नाटी जैसी पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुतियां दर्शकों को हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ेंगी।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने यह भी बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवाल 2025 के अंतर्गत मिस एंड मिसेज कांगड़ा वैली कार्निवाल 2025 प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास, प्रतिभा और व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहन देना है। 27 दिसम्बर को सुबह 9ः30 बजे जिला परिषद हाल, कचहरी धर्मशाला में प्रतियोगिता का पंजीकरण एवं ऑडिशन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया