धर्मशाला साइकिल राइड के 10 किलोमीटर वर्ग में आकाश वर्मा और भाग्यश्री विजेता
धर्मशाला, 28 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा वैली कार्निवाल के तहत धर्मशाला में आयोजित साइकिल राइड प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर के पुरुष वर्ग में आकाश वर्मा पहले वैभव कपूर दूसरे तथा आरव कपूर तीसरे स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में भाग्यश्री खांका पहले स्थान पर रहीं। इसी तरह साइकिल राइड की 20 किलोमीटर वर्ग की प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग में वेंकटेशन पहले, विशाल शर्मा दूसरे और सात्विक बस्ता तीसरे स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में सुनीता पहले, आश्मिता दूसरे और मुस्कान तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके अलावा 40 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा के पुरुष वर्ग में शिवेश बिष्ट पहले, अतुल कुमार दूसरे तथा आशीष बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में शिवांगी पहले, अनुष्का यादव दूसरे तथा मेघा जैन तीसरे स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में विजेता रहे प्रतिभागियों को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सम्मानित किया।
उधर उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है।
उधर इससे पूर्व आज सुबह साइकिल राइड को धर्मशाला नगर निगम की मेयर नीनू शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया