प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल 17 से दो दिवसीय कांगड़ा प्रवास पर

 


धर्मशाला, 15 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल मंगलवार से दो दिवसीय कांगड़ा प्रवास पर आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने बताया कि दो दिवसीय इस दौरे के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ बिंदल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर धर्मशाला में आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं 18 सितंबर बुधवार को डॉ राजीव बिंदल पालमपुर में भाजपा के संयुक्त मोर्चा व संयुक्त प्रकोष्ठ की बैठकों में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। इस दौरान संगठनात्मक जिला पालमपुर के पार्टी नेता व पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया