शाह की रैली में जुटी भारी भीड़ से बौखलाए कांग्रेस नेता : भाजपा

 




धर्मशाला, 26 मई (हि.स.)। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता संजय शर्मा, राकेश शर्मा व प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने प्रेस को जारी एक संयुक्त ब्यान में कहा कि धर्मशाला में हुई भारत के गृहमंत्री अमित शाह की रैली में जुटी भीड़ से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और पार्टी नेता बौखला गए हैं। उन्होंने कहा इस रैली ने चुनावी रुख को बदल दिया है। भाजपा प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों व छह विधान सभा सीटों पर भारी बहुमतों से विजय हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी चुनावी रैलियों में कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत को जब्त करवा चुके है। उन्होंने कहा अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस के नेता देश की जनता व युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। देश भर में भ्रांति फैलाई जा रही है। कहा जा रहा है 4 साल बाद 75 फीसदी अग्निवीरों का जीवन बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चार वर्ष के बाद सरकार के पैरामिलिट्री फोर्स में 10 फीसदी आरक्षण किया है साथ ही राज्य में पुलिस में 10-20 फीसदी आरक्षण तय किया है। अग्निवीर को राज्य और केंद्र की पुलिस फोर्स या पैरामिलिट्री फोर्स में जाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना सौ प्रतिशत रोजगार गारंटी की योजना है। प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों ने भी अग्निवीर के लिए प्राथमिकता तय की है। उन्हें 4 साल तक अच्छा वेतन मिलेगा तथा उसके बाद ग्रेच्युटी के साथ पक्की नौकरी मिल जाएगी। केंद्र से मिले औद्योगिक पैकज पर सुक्खू कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। आपदा के दौरान केंद्र से मिली राहत राशि को भी सुक्खू अब तक जनता से छुपाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालत यह हो चुकी है कि इन चुनावों में प्रदेश कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियां ही उस पर भारी पड़ गई हैं। खजाना खाली होने का रोने वाले मुख्यमंत्री चुनाव के इस दौर में महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने का ढिंढोरा पीट रहे हैं। किसानों से गोबर व दूध खरीदने की बातें अब हवा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की आंधी के आगे कांग्रेस नेता इधर-उधर भाग रहे हैं। अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा 400 का आंकड़ा पार कर केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी तथा नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ प्रदेश में तख्ता पलट होगा तथा भाजपा सत्ता में होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल