प्रदेश के कांग्रेस सरकार के राज में स्वास्थ्य ढांचा अस्त-व्यस्त: संजय शर्मा
धर्मशाला, 3 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार नया कुछ करने के बजाए भाजपा की पूर्व सरकार की जनहित की नीतियों को भी लागू नहीं कर रही है। यह सरकार प्रदेश की जनता को महज परेशान करने का काम कर रही है।
शुक्रवार को भाजपा प्रवक्ता शर्मा ने जारी एक प्रेस बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश में आम आदमी को बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए आयुष्मान भारत और प्रदेश के अंदर हिम केयर जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं दी थीं, लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से इस योजना में सरकार बार-बार अड़ंगा अड़ा रही है और इस समय प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों की 200 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी बन गई है। सरकार के इस रवैये से हिम केयर योजना के अंतर्गत निजी अस्पताल लोगों का इलाज करने से कतरा रहे हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं। सरकार के इस रवैये से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल प्रबंधन को निश्चित समय अवधि के अंदर भुगतान सरकार को करना होता है पर वह नहीं किया जा रहा। जिससे उन्हें अस्पताल चलाने और योजना के अंतर्गत आने वाले मरीजों के इलाज की दिक्कत आ रही है। इस के चलते गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हिम केयर योजना के अंतर्गत प्रदेश के अंदर लगभग 278 अस्पताल पंजीकृत हैं और इन्हीं में ही इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को इलाज मिलता है। पिछली सरकार के समय से इस योजना के अंतर्गत 4.85 लाख मरीजों का इलाज किया गया और इस पर सरकार ने 549.70 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अतिरिक्त भारत सरकार ने लागू आयुष्मान भारत योजना में 1.47 लाख मरीजों का इलाज किया गया और इसके ऊपर 196 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर प्रदेश में बनी सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने प्रदेश के अंदर स्वास्थ्य के ढांचे को अस्त-व्यस्त कर दिया है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी प्रतिज्ञापत्र में प्रदेश के भीतर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का वादा किया था और मोबाइल क्लीनिक तक शुरू करने की बात कही थी। परंतु अब जब सरकार का गठन हो चुका है तो नई स्वास्थ्य योजनाएं शुरू करना तो दूर की बात है बल्कि जो योजनाएं पूर्व सरकार ने जनता के स्वास्थ्य के लिए शुरू की थीं, उनको भी बंद करने के कगार पर पहुंचा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील/सुनील