सुक्खू गाथा की किताब का हर एक पन्ना खोलूंगा जनता के सामने : सुधीर शर्मा

 








धर्मशाला, 26 अप्रैल (हि.स.)। धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को पन्ना प्रमुख सम्मेलन में सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री अब तक के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री के तौर पर याद किए जाएंगे। राजनीतिक रंजिश के चलते उन्होंने विकास को रोककर प्रदेश की जनता से धोखा किया है। शुक्रवार को सुधीर शर्मा दाड़ी मैदान में भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके पास मुख्यमंत्री सुुक्खू गाथा की पूरी किताब है और वह रोज एक-एक पन्ना खोल रहे हैं और लोगों के समक्ष रख रहे हैं। आगे भी ऐसे कई पन्ने जनता के सामने रखे जाएंगे।

अपना विजन बताने की जगह मुझे कोस रहे कांग्रेसी नेता

दाड़ी में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन के दौरान सुधीर शर्मा ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे है, इसलिए कांग्रेस नेता अपना विजन लोगों के सामने रखने के बजाय मुझे कोस रहे हैं। सभी नेता ऐसे बौखला गए हैं कि लगता है कि मैं उनके सपनों में भी मैं ही आ रहा हूं। अब तक कांग्रेस ने जितने भी कार्यक्रम किए हैं, उसमें सिर्फ मुझे टारगेट किया गया। इसका साफ मतलब है कि कांग्रेस सरकार के पास जनता के बीच जाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/उज्जवल