सत्ता के दम पर चुनाव प्रभावित करने के लिए अलग से करवाए गए उपचुनाव : विश्व चक्षु
धर्मशाला, 09 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने कहा कि सरकार ने चुनाव के नाम पर ठेकेदारों से भारी वसूली की है, अब कांग्रेस के लिए समर्थन मांग रहे हैं। भाजपा को समर्थन देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं।
मंगलवार को यहां जारी प्रेस बयान में विश्वचक्षु ने कहा कि कांग्रेस सरकार उपचुनाव जीतने के लिए पूर्णतया तानाशाही पर उतर आई है। भाजपा के समर्थकों को परेशान करने के हर जतन कर रही है। सरकार चाहती है कि कोई भी भारतीय जनता पार्टी को किसी प्रकार का सहयोग और समर्थन न दें। दुकानों पर भारतीय जनता पार्टी के झंडे लटकाने पर दुकानदारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। अब तक सिर्फ़ उपचुनाव वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों में हजारों दुकानदारों के यहां इसलिए छापा मारा गया क्योंकि उन्होंने भाजपा का झण्डा अपने दुकानों पर लगाया हुआ था। इसी तरह से कर्मचारियों को भी निशाना बनाया जा रहा है।
विश्व चक्षु ने कहा कि सरकार द्वारा सिर्फ ठेकेदार और कर्मचारियों को ही नहीं चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी परेशान किया जा रहा है। चाहे पंचायत प्रधान हो या बीडीसी मेंबर या जिला परिषद के सदस्य, सभी को सख्त हिदायत दी गयी है कि उनके क्षेत्र से यदि भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली तो व अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्हें हर हाल में कांग्रेस को समर्थन देने के लिए बाध्य किया जा रहा और तरह-तरह से प्रताड़ित किए जाने की धमकी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के 30 विधायक कांग्रेस सरकार को जनहित के फैसले लेने के लिए बाध्य करेगी और सरकार की तानाशाही का अंत करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया / सुनील शुक्ला