इंडी गठबंधन का मुखिया कौन, कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा प्रश्न : राजीव भारद्वाज

 




धर्मशाला, 26 मई (हि.स.)। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि इंडी गठबंधन ऐसा ठगबंधन है जिन्हें यही नहीं पता कि इनका मुखिया कौन है। राष्ट्र हित को दरकिनार करके देश विरोधी ताकतों का साथ देने के लिए भारत की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन से प्रधानमंत्री कौन होगा, वहां अभी तक यह भी तय नही है। ऐसे लोग भारत का नेतृत्व करने के ख्वाब संजो रहे हैं। डॉ राजीव भारद्वाज ने रविवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंन्द्रीय गृह एंव सहकारिता मंत्री अमित शाह के हिमाचल प्रदेश दौरे से प्रदेश की जनता में एक अलग ही उत्साह का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव है और मोदी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल, पर्वतमाला परियोजना और ग्राम सड़क परियोजना शुरू करना, रेलवे के बजट में 1600 प्रतिशत की वृद्धि, उड़ान योजना के तहत बद्दी-संजौली में हेलिपैड और नया एयरपोर्ट बनाना, सिरमौर में आईआईएम स्थापित करना इत्यादि अनेकों सराहनीय कार्य हिमाचल प्रदेश के लिए किए हैं।

भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल से राम मंदिर के मुद्दे को लटकाकर रखा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में इस केस का निर्णय आया, भूमि पूजन हुआ और जनवरी में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी गई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने वोटबैंक के डर से अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं गए।

राजीव भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने कई वादे किए थे, मगर आज तक पूरे नहीं किए। कांग्रेस ने हिमाचल की महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने, पांच साल में पांच लाख नौकरियां देने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, आदि वादे किए थे, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। कांग्रेस सरकार ने केवल भ्रष्टाचार करने का काम किया और केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए 3200 करोड़ रुपए में भी गबन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/उज्जवल