बार एसोसिएशन धर्मशाला के चुनाव: तरुण शर्मा अध्यक्ष और विश्वचक्षु बने मीडिया सलाहकार

 








धर्मशाला, 30 अप्रैल (हि.स.)। बार एसोसिएशन धर्मशाला के मंगलवार को हुए चुनावों में एडवोकेट तरुण शर्मा अध्यक्ष चुने गए हैं। एडवोकेट तरुण शर्मा ने 159 मत लेकर अपने प्रतिद्वंदी कमलेश चौधरी को हराया। एडवोकेट भुवनेश चौधरी 226 मत लेकर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चुने गए। वहीं एडवोकेट सौरभ चौधरी ने 127 मत लेकर महासचिव पद पर कब्जा जमाया।

इसके अलावा एडवोकेट वैभव मनोचा को संयुक्त सचिव और एडवोकेट अमन लाल को कैशियर कम लाइबेरियन निर्विरोध चुना गया। इसके साथ ही धर्मशाला बार एसोसिएशन के मीडिया सलाहकार के रूप में एडवोकेट विश्व चक्षु नियुक्त हुए। चुनाव एडवोकेट कमल शर्मा चेयरमैन बार एसोसिएशन धर्मशाला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील