सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर करे उदार योगदान : उपायुक्त
धर्मशाला, 07 दिसंबर (हि.स.)। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों ने वीरवार को उपायुक्त डा निपुण जिंदल को लैपल्स पिन तथा झंडा भेंटकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। झंडा दिवस पर समाज सेविका संतोष कटोच ने 10 हजार का योगदान भी दिया।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस दिवंगत शूरवीरों, उनकी विधवाओं, पूर्व सैनिकों तथा अपंग सैनिकों तथा इन सभी के आश्रितों के प्रति समाज की कृतज्ञता का आह्वान करता है।
उन्होंने कहा कि सेना में कांगड़ा जिला के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है तथा कांगड़ा के वीर योद्धाओं ने देश की सीमाओं की बहादुरी से रक्षा करते हुए परमवीर चक्र प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि जब भी देश पर बाहरी आक्रमण हुए हमारे बहादुर सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने में कभी पीछे नहीं रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील