धर्मशाला कालेज मनाएगा अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह
धर्मशाला, 29 जून (हि.स.)। अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहे धर्मशाला कालेज के शताब्दी समारोह को भव्य बनाने के लिए कालेज प्रशासन के साथ ओएसए भी बड़ा प्लान करने जा रही है। वर्ष 1926 में बना यह कालेज 2026 में अपने 100 साल पूरे करने जा रहा है। ऐसे में देश-दुनिया के विभिन्न स्थानों पर रहने वाले लाखों छात्र इस कालेज से शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं।
इनमें से कई छात्र आज भी कालेज में पुरानी यादें ताजा करने को पहुंचते हैं। ऐसे पुराने विद्यार्थियों को शताब्दी समारोह में शामिल करने को लेकर मंथन किया गया। उधर राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन शनिवार को कॉलेज परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर्नल करतार ने की और बैठक का संचालन सचिव संदीप मेहता की ओर से किया गया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए शताब्दी वर्ष मनाने का प्रारंभिक प्लान तैयार किया गया। इस दौरान कालेज में पढऩे वाले छात्रों को ओएसए द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों के वितरण को बहाल करने सहित स्मारिका समिति को व अन्य मसलों पर भी चर्चा की गई। बैठक में ओएसए के कई वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र
/उज्जवल