अक्षत कलश यात्रा का कुल्लू पहुंचने पर भव्य स्वागत

 








कुल्लू, 05 दिसंबर (हि.स.)। अक्षत कलश मंगलवार को कुल्लू पहुंच गया। बिलासपुर से कुल्लू सड़क मार्ग पर जगह जगह श्रीराम भक्तों द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया और कलश पर फूल अर्पित किए। कुल्लू पहुंचने पर सैंकड़ों श्रीराम भक्तों द्वारा अक्षत कलश शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। कुछ समय के लिए ढालपुर मुख्यालय राम मय हो गया। शोभा यात्रा कुल्लू मुख्यालय से सुल्तानपुर स्थित रघुनाथ मंदिर पहुंची जहां श्री रघुनाथ मंदिर के मुख्य छड़ीबदार राजा महेश्वर सिंह और कारदार दानवेंद्र सिंह द्वारा कलश यात्रा का स्वागत किया गया और कलश मंदिरों रखे गए।

अक्षत कलश कार्यक्रम के जिला कुल्लू के सह संयोजक डीणे राम ने कहा कि पहली जनवरी से 15 जनवरी तक कुल्लू, लाहौल स्पीति और पांगी क्षेत्र में अक्षत कलश हर प्रमुख मंदिर में पहुंचाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कलश रघुनाथ मंदिर में रखा गया है। वहां से आगे लाहौल स्पीति और पांगी के लिए खंड स्तर के सदस्यों की टोली आगे हर गांव और घर में भगवान श्री राम के अक्षत (शेष) वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शेष को वितरित करने के साथ ही निमंत्रण पत्र भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्य को अंजाम देने के लिए जिला और खंड़ स्तर पर हर सदस्यों की टोली बना दी गई है। जोकि हर घर में इस कार्य को अंजाम देगी। कुल्लू जिला में 50 से 55 हजार परिवारों को यह शेष पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में धन संग्रहण के तहत एक करोड़ रूपए से अधिक अंशदान एकत्रित किया है।

उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को सभी भारतीय भगवान श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए आयोजित समारोह में अवश्य शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बने।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील