जेपी नड्डा पांच को नाहन में करेंगे भाजपा कार्यालय का शुभारंभ

 

नाहन, 2 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा 5 अक्टूबर को नाहन प्रवास पर रहेंगे । नाहन में नवनिर्मित भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय का विधिवत राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभारंभ करेंगे और इसके पश्चात यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसे लेकर भाजपा ने तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है। आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने यहां नवनिर्मित पार्टी कार्यालय का जहां निरीक्षण किया तो वहीं तैयारीयों का जायजा लिया।

भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बुधवार को कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा चार व पांच अक्टूबर को दो दिवसीय हिमाचल प्रवास पर आ रहे हैं। पांच अक्टूबर को जगत प्रकाश नड्डा नाहन पहुंचेंगे और यहां करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्मित पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यालय के शुभारंभ के उपरांत यहां जगत प्रकाश नड्डा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसको लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर