जेपी नड्डा का दौरा भरेगा कार्यकर्ताओं में नया जोश : सुखराम
शिमला, 04 जनवरी (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं संसदीय क्षेत्र शिमला के प्रभारी सुखराम चौधरी ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल प्रदेश का दौरा कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेगा।
उन्होंने गुरूवार को कहा कि जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के सोलन और शिमला में कार्यक्रम करेंगे। सोलन में होने वाले कार्यक्रम में जिला सिरमौर से 5000 कार्यकर्ता और जिला सोलन से 6000 के कार्यकर्ता भाग लेंगे।
यह कार्यकर्ता लगभग 1100 गाड़ियों में सोलन पहुचेंगे।
उन्होंने कहा कि शिमला के पीटरहॉफ में होने वाले दूसरे कार्यक्रम में संगठनात्मक जिला महासू से 3000 कार्यकर्ता और संगठनात्मक जिला शिमला से 2500 कार्यकर्ता भाग लेंगे। संगठनात्मक जिला महासू से लगभग 600 गाड़ियां शिमला आएगी और कसुंपटी एवं शिमला ग्रामीण से 300 गाड़ियां शिमला पहुंचेगी जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष को सुनाने आएंगे। शिमला में भाजपा के मंडल अनुसार खंड भी बनाएं जाएंगे।
सुखराम ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को लेकर हिमाचल प्रदेश में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है और कार्यकर्ताओं में अद्भुत जोश है। भाजपा के कार्यकर्ता स्वयं दूर दराज के इलाकों से भी अपनी गाड़ियों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नेता के दर्शन करने आएंगे और उनको तीन बड़े राज्यों की जीत की बधाई देंगे।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और दोनों स्थानों पर मंच सज चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील