दुबई में 100 फैक्ट्री सहायक पदों के लिए भर्ती

 

मंडी, 09 जनवरी (हि.स.)। विदेश में रोजगार के इच्छुक युवाओं के लिए दुबई में रोजगार का अवसर है। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी), शिमला के माध्यम से किंगस्टन होल्डिंग कम्पनी, दुबई में फैक्ट्री सहायक/सामान्य सहायक के 100 पदों के लिए भर्ती की जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी, अक्षय कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए मासिक वेतन 1375 दिरहम निर्धारित किया गया है, जिसमें 1075 दिरहम मूल वेतन तथा प्रतिदिन लगभग तीन घंटे ओवरटाइम के रूप में लगभग 300 दिरहम शामिल हैं। यह राशि भारतीय मुद्रा में लगभग 33,600 रुपये प्रतिमाह के बराबर है।

उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कम्पनी द्वारा मुफ्त आवास, कम्पनी की नीति के अनुसार चिकित्सा बीमा, प्रत्येक दो वर्ष में एक बार हवाई टिकट तथा दुबई श्रम कानून के अनुसार ग्रेच्युटी सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार (फ्रेशर अथवा अनुभवी) आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है तथा बेसिक इंग्लिश का ज्ञान आवश्यक है। आवेदकों की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को https://forms.gle/u5X4D7x4xMrAVMeK6 लिंक पर उपलब्ध गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वैध पासपोर्ट के बिना उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा केवल वही अभ्यर्थी आवेदन करें जो विदेश यात्रा करने और एक माह के भीतर कार्यभार ग्रहण करने के इच्छुक हों। चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित 35,400 रुपए लेवी शुल्क तथा 1,500 रुपए चिकित्सा शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01905-235508 पर संपर्क किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा