मुख्यमंत्री सुक्खू की सरकार झूठे दावों और विफलताओं का पर्याय : जयराम ठाकुर

 




शिमला, 20 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धि केवल झूठे दावे और खोखले बयान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास न तो ठोस योजनाएं हैं और न ही प्रदेश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कोई गंभीर पहल।

जयराम ठाकुर ने शनिवार काे एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री लगातार हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के बजाय पूर्व सरकारों के प्रयासों को भी कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कर और कर्ज के मॉडल पर चल रही है, जबकि प्रभावी आर्थिक सुधार, उद्योग संरक्षण और रोजगार सृजन की ठोस नीति का अभाव है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के बड़े वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उद्योगों को हतोत्साहित किया गया। अराजकता और भ्रष्टाचार के चलते निवेशकों का भरोसा टूटा है, नए उद्योग आना बंद हो गए हैं और प्रदेश की अर्थव्यवस्था कमजोर होती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वरोजगार से जुड़ी पूर्व सरकार की योजनाएं बंद कर दी गईं, जबकि अधूरे प्रोजेक्ट्स से युवा उद्यमी परेशान हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार के पास वास्तविक उपलब्धियां होतीं, तो आपदा राहत के पैसों से आयोजित कार्यक्रमों में केंद्र और पूर्व सरकार को कोसने के बजाय अपनी उपलब्धियां गिनाती। उन्होंने दावा किया कि तीन वर्षों का कार्यकाल जनहित के कार्यों के बजाय सत्ता संघर्ष और आपसी खींचतान में बीत गया।

उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है और सरकार को झूठे दावों के बजाय जनहित पर ध्यान देना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला