किरतपुर-नेरचौक फोरलेन से बदली हिमाचल की सूरत : जयराम ठाकुर

 








मण्डी, 11 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने किरतपुर-नेरचैक फोरलेन के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इस फोर लेन से हिमाचल की सूरत बदल गई। पहले चण्डीगढ़ से मंडी के लिए पांच से छह घंटे का समय लगता था लेकिन अब यह दूरी आधे से भी कम समय में पूरी हो रही है। प्रधानमंत्री द्वारा हिमाचल प्रदेश में एक लाख करोड़ की सड़कें बनाए जाने के लिए भी उन्होंने हिमाचल प्रदेश की तरफ से उनका आभार व्यक्त किया।

जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहा कि इस फोरलेन को बनाने में 4,759 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 69 किलोमीटर लंबे फोरलेन को बनाने में लगभग चार साल लगे। इस प्रोजेक्ट में पांच टनल बनाई गई हैं।

लोकार्पण कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े जयराम ठाकुर ने कहा कि विश्वस्तरीय सड़कें हिमाचल की जरूरत हैं। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन उद्योग को ऊँची उड़ान देने के लिए सड़कें सबसे महत्वपूर्ण होती है। इस जरूरत को समझते हुए प्रधानमंत्री ने हिमाचल के लिए 1 लाख करोड़ रुपए के नेशनल हाईवे की परियोजनाओं की मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर हिमाचल प्रदेश की पूरी तस्वीर बदल जाएगी।

उन्होंने कहा कि एक दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 112 नैशनल हाइवेज की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इतनी बड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए जा रहे हैं। विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिनचर्या का हिस्सा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते सप्ताह सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने हमीरपुर के दोसडका स्थित पुलिस मैदान से प्रदेश के लिए चार हजार करोड़ की सडक परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए। शिमला से मटौर के लिए दस हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मार्ग में टनल, बाईपास, फोरलेन, डबल लेन, फोल्डर बनने के पश्चात कुल 43 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी जिससे लोगों का समय बचेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील