काम के बजाय प्रचार तंत्र से छवि चमका चाह रही सरकार: जयराम ठाकुर

 


शिमला, 29 नवंबर (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार प्रदेशवासियों को दुखी करके अपनी छवि को चमकदार दिखाना चाहती है। इसके लिए सरकार हर मंत्री के साथ मिलकर छवि चमकाने की कोशिश कर रही है, जो उनके अनुसार हास्यास्पद है।

जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू और उनके मंत्री यह समझते हैं कि वे प्रचार तंत्र का इस्तेमाल कर अपनी नाकामी को छुपा सकते हैं, लेकिन यह उल्टे सीधे हथकंडे अपनाने जैसा है। उन्होंने कहा कि सरकार की छवि तब बनती है जब वह जनहित के काम करती है और लोगों को सुविधाएं प्रदान करती है। लेकिन सुक्खू सरकार जनविरोधी काम कर रही है, जैसे कि लोगों से सुविधाएं छीनना और पूर्व सरकार द्वारा दी गई संस्थाएं और नौकरियां वापस लेना।

प्रदेश के अस्पतालों की स्थिति पर सवाल उठाया

जयराम ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि आज प्रदेश के अस्पतालों का क्या हाल है? लोगों का इलाज नहीं हो रहा है, ऑपरेशन बंद हैं, और सामान्य दवाइयां तक उपलब्ध नहीं हैं। लोग इलाज के लिए तरस रहे हैं, लेकिन सरकार चाहती है कि उसकी छवि चमकदार दिखे।

सरकार के दो साल के कार्यकाल पर निशाना

जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि सुक्खू सरकार अपने दो साल के कार्यकाल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। लेकिन इस जश्न के नाम पर सरकार के पास बताने के लिए कुछ नहीं है, सिवाय झूठ के। मुख्यमंत्री, मंत्री और कांग्रेस के विधायक कहीं भी अपने काम की बात नहीं कर रहे हैं। वे केवल विपक्ष के खिलाफ अनर्गल बातें करते हुए नजर आते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा